आजमगढ़ : मंडलीय जिला चिकित्सालय के कर्मी लामबंद, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक ने कराया शांत
1 min readआजमगढ़। मंडलीय जिला चिकित्सालय में घायल अधेड़ की मौत के बाद परिजनों के द्वारा किए गए हंगामे को लेकर शुक्रवार को चिकित्सालय के स्वास्थ्य कर्मी लामबंद हो गए। उन्होंने प्रदर्शन करते हए सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की। मौके पर पहुंचे एसडीएम सदर और एसआईसी ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत कराया। बताते चलें कि बृहस्पतिवार को सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल अधेड़ को परिजन लेकर अस्पताल आए थे। लेकिन, यहां उसकी कुछ ही देर में मौत हो गई। घटना में नर्स पर गलत सुई लगाने का आरोप लगा परिजनों ने हंगामा कर दिया। स्टाफ रूम से कई फाइल को लेकर आकर इमरजेंसी वार्ड के बाहर फेंक दिया। इसी में नर्सिंग स्टाफ पूनम कुमारी से मारपीट का भी आरोप है। किसी प्रकार से कोतवाली के नेतृत्व में पहुंची फोर्स ने स्थिति को काबू में किया।