Latest News

The News Complete in Website

खदान के गड्ढे में भरे पानी में डूबे भाई-बहन, वहीं मजदूरी कर रहे थे माता-पिता; नहीं लगी किसी को भनक

1 min read

मऊ। यूपी के चित्रकूट थाना क्षेत्र के परदवां के मजरा कनभय में अवैध खनन से हुए गड्ढे में भरे पानी में गुरुवार को भाई-बहन डूब गए। इससे दोनों की मौत हो गई। घटनास्थल से लगभग 80 मीटर दूर उनके माता-पिता और अन्य ग्रामीण काम कर रहे थे, लेकिन किसी को इसकी भनक नहीं लगी। लगभग आधे घंटे बाद मां उन्हें ढूंढते आई तो गड्ढे में एक का शव उतराते दिखे।

परदवा गांव के मजरा कनभय निवासी गनेश पासी ने बताया कि बेटा विकास (8) और बेटी कोमल (10) घर से कुछ दूर स्थित सिल्का सिंड की खदान के पास खेल रहे थे। हम लोग अन्य ग्रामीणों के साथ कुछ दूरी पर खदान में काम कर रहे थे। दोनों भाई-बहन खेलते-खेलते कुछ दूर स्थित गड्ढे के पास पहुंच गए। स्थानीय लोगों के अनुसार गड्ढा अवैध खनन से हुआ था। इसमें पानी भरा है। इसी में दोनों गिरकर डूब गए। दोनों को डूबता देख आसपास खेल रहे अन्य बच्चे डरकर भाग गए।

उधर, मां बिट्टी देवी उन्हें ढूढते आई और गड्ढे के पास बच्चों के कपड़े देखे। एक बच्चा उतराता दिखा तो वह चीख पड़ीं। यह सुनकर कई ग्रामीण आए और गड्ढे मे घुसकर खोजा तो दोनों के शव मिल गए। परिजनों का आरोप है कि सिलिका सिंड का अवैध खनन कर बड़े बड़े गड्ढे कर दिए हैं। कई बार शिकायत के बाद भी प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करता है। घटना के बाद खनन कराने वाले लोग भाग निकले।

जिला खनिज अधिकारी सुधाकर सिंह ने बताया कि यहां कोई वैध खदान नहीं है। इसकी कई बार शिकायत के बाद कार्रवाई भी की गई है। चार माह पूर्व आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *