सरकारी जमीन पर लगाई गईं आंबेडकर और बुद्ध की मूर्ति हटवाने गई पुलिस पर हमला, कई पुलिसकर्मी जख्मी
1 min read
सीतापुर। सीतापुर जिले के पिसावां थाना क्षेत्र के विवरापुर गांव में शनिवार को एसडीएम पुलिस बल के साथ आंबेडकर व गौतम बुद्ध की मूर्तियां हटवाने गए थे। यह मुर्तियां पंचायत भवन के ठीक सामने सरकारी जमीन पर रखी थीं। आज स्थानीय प्रशासन उसे हटवाने गया। मूर्तियां हटाकर लौट रहे एसडीएम व पुलिस के काफिले पर पीछे से ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इसमे पुलिस की दो गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। सात पुलिसकर्मियों के चोट आईं है। अतिरिक्त पुलिस बल मंगवाकर स्थानीय प्रशासन दोबारा गांव में घुसा और पांच लोगों को हिरासत में लिया। सूत्रों के अनुसार यह मूर्तियां गांव में पहले से स्थापित थीं। शासन के द्वारा गांव वालों से होली के मौके पर इन्हें हटाने के लिए कहा गया था। उस पर तिरपाल से उन्हें ढक दिया गया था। विवाद के बाद छह थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो इसके लिए अतिरिक्त पुलिस फोर्स बुला ली गई है।
