Latest News

The News Complete in Website

रेलकर्मी की गला दबाकर हत्या, पोस्टमार्टम में खुला पत्नी का झूठ

1 min read

मेरठ के सौरभ मर्डर जैसा केस होने का शक
बिजनौर। रेलवे स्टेशन नजीबाबाद के कैरिज एंड वैगन में कार्यरत तकनीकी कर्मचारी दीपक कुमार की गला दबाकर हत्या कर दी गई। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने पत्नी शिवानी को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। दीपक के परिजनों ने नौकरी हड़पने के लिए दीपक की हत्या करने आरोप लगाया है। हल्दौर के गांव मुकरंदपुर निवासी 29 वर्षीय रेलवे कर्मी दीपक कुमार का विवाह चौहड़पुर नहटौर निवासी शिवानी से 17 जून 2024 को हुआ था। दीपक अपनी पत्नी के साथ आदर्श नगर नजीबाबाद में किराए के मकान में रह रहा था। दीपक की पत्नी शिवानी ने उसके परिजनों को पूजा करते समय हार्ट अटैक से मौत होने की जानकारी शुक्रवार की रात दी। दीपक के भाई पीयूष उर्फ मुकुल की तहरीर पर पुलिस ने पत्नी शिवानी और एक अज्ञात के खिलाफ दीपक की हत्या करने की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर शिवानी को गिरफ्तार कर लिया। दीपक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाने से मौत होने की पुष्टि हो गई। इसके बाद सीओ नितेश प्रताप सिंह और थाना प्रभारी जय भगवान सिंह ने हत्यारोपी पत्नी शिवानी से पूछताछ की। दीपक की हत्या से परिजन सदमे हैं। दीपक के परिजनों ने पत्नी शिवानी पर उसकी नौकरी पाने के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है। दीपक की मां पुष्पा और भाई पीयूष का आरोप है कि दीपक ने शिवानी से प्रेम विवाह किया था। शिवानी का ससुराल पक्ष के प्रति व्यवहार सही नहीं था। सास से भी वह मारपीट करती थी। हाल ही में शिवानी पति दीपक के साथ नजीबाबाद में किराए पर रह रही थी। दीपक का एक वर्षीय बेटा वेदांत है। शिवानी स्नातक है। दीपक की मां पुष्पा और भाई पीयूष का आरोप है कि शिवानी दीपक की नौकरी पाना चाहती थी। उसने किसी के साथ मिलकर दीपक को मौत के घाट उतारा, जिससे मृतक आश्रित में उसे रेलवे की नौकरी मिल जाए। रेल कर्मी दीपक वर्ष 2021 में सीआरपीएफ मणिपुर में भर्ती हुआ था। सीआरपीएफ की नौकरी छोड़कर दीपक ने मार्च 2023 में रेलवे की नौकरी ज्वाइन की थी। मेरठ में मुस्कान रस्तोगी ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर पति सौरभ कुमार की हत्या कर दी थी। मुस्कान और सौरभ ने लव मैरिज की थी, दीपक और शिवानी ने भी। दोनों ही कपल्स अपने परिजनों से अलग किराए के मकान में रहते थे। दोनों ही जोड़ों का एक-एक ही बच्चा है। मुस्कान और शिवानी, दोनों से ही उनके ससुराल वाले खुश नहीं थे। सौरभ और दीपक, दोनों ही अपने काम के सिलसिले में अधिकतर समय घर से बाहर रहते थे। अब दोनों ही महिलाएं जेल में हैं। हालांकि बिजनौर वाले मामले में शिवानी के अलावा जिस दूसरे व्यक्ति के शामिल होने की बात परिजन कह रहे हैं, उसका पता अभी नहीं चला है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *