आजमगढ़ : युवक ने की खुदकुशी, परिवार में मचा कोहराम, पुलिस कर रही तफ्तीश
1 min readआजमगढ़। मेहनगर कस्बे के वार्ड नंबर 3, संतकबीरनगर निवासी 20 वर्षीय रोशन मद्देशिया ने रविवार शाम करीब 5:30 बजे फर्नीचर गोदाम में गमछे के सहारे बल्ली से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना की सूचना पर पहुंची मेंहनगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
रोशन के पिता संजय मद्देशिया फर्नीचर और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के विक्रेता हैं। रोशन तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। समाचार लिखे जाने तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका था। पुलिस भी इस मामले कुछ नहीं कह रही है।
