आजमगढ़ : शेयर बाजार के नाम पर 4.42 लाख की धोखाधड़ी मामले में एक गिरफ्तार
1 min read
Oplus_131072
आज़मगढ़। जिले के जहानागंज थाने की पुलिस नेशेयर बाजार के नामपर रुपया लेकर धोखाधड़ी करने वाला आरोपित गिरफ्तार किया है।
9 दिसंबर 2021 बासुदेव चौहान पुत्र अंबर चौहान ग्राम लक्ष्मीपुर थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ में विपक्षी अरबिन्द पुत्र मुसाफिर, मुसाफिर पुत्र सूरजू और सुनीता पत्नी अरबिन्द निवासीगण इदिलपुर थाना जहानागंज द्वारा शेयर बाजार में साजिश करके रूपया लगाने की बात कह कर वादी मुकदमा से 4,42,500 रूपया खाते में ट्रान्सफर करा लिया गया तथा धोखा – धड़ी करके पैसा वापस नहीं किया गया व मांगने पर जान से मारने की धमकी दी गयी,। इस संबंध में तीनों आरोपियों के खिलाफ़ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था।
गुरुवार को उ0नि0 ओम प्रकाश यादव मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त अरविन्द कुमार चौहान पुत्र मुसाफिर निवासी ईदिलपुर थाना जहानागंज को हाइड्रिल चौराहा सिधारी से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
