3 ACP, 9 थानाध्यक्ष, 41 चौकी इंचार्ज 5 दिन में नहीं पूरा कर पाए यह टास्क
1 min readवाराणसी। कमिश्नरेट के चेतगंज, भेलूपुर और कैंट सर्किल के तीन एसीपी, नौ थानाध्यक्ष और 41 चौकी इंचार्ज पिछले पांच दिनों में एक भी हुक्का बार या स्पा सेंटर का पता लगाने में नाकाम रहे। ऐसे में इनके खिलाफ कार्रवाई की उम्मीद बेमानी लग रही है।
हाल ही में लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र में 19 वर्षीय युवती से सामूहिक दुष्कर्म की घटना ने हुक्का बार और स्पा सेंटरों की गैरकानूनी गतिविधियों को उजागर किया। इस मामले में गिरफ्तार 14 आरोपियों में से ज्यादातर का संबंध हुक्का बार और स्पा सेंटर से था, जिसमें दो आरोपी स्पा सेंटर संचालक भी शामिल थे।
इसके बाद शुक्रवार रात एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी ने चेतगंज, भेलूपुर और कैंट सर्किल के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि मुखबिरों और आमजन की मदद से सभी चौकी इंचार्ज और थानाध्यक्ष हुक्का बार और स्पा सेंटरों का पता लगाएं, और तीनों सर्किल के एसीपी कार्रवाई सुनिश्चित करें। इसके बावजूद, शनिवार से बुधवार रात तक एक भी स्पा सेंटर या हुक्का बार पर कार्रवाई नहीं हुई।
एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी का कहना है कि पुलिस लगातार चेकिंग कर रही है और आमजन से जानकारी जुटाई जा रही है। उन्होंने दावा किया कि पुलिस की सख्ती के कारण हुक्का बार और स्पा सेंटर से जुड़े लोग भूमिगत हो गए हैं।
पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के निर्देश पर बुधवार को काशी, वरुणा और गोमती जोन के सभी होटल, रेस्टोरेंट और बार की जांच की गई। काशी जोन में डीसीपी गौरव बंसवाल ने फोर्स के साथ चेकिंग की, लेकिन कहीं कोई अनियमितता नहीं मिली। पुलिस ने होटल, गेस्ट हाउस, रेस्टोरेंट और बार संचालकों को चेतावनी दी कि उनके प्रतिष्ठानों में कोई अनैतिक गतिविधि नहीं होनी चाहिए, वरना तत्काल कार्रवाई होगी।
