Latest News

The News Complete in Website

आजमगढ़ : चोरों ने एक ही जगह पांच दुकानों के चटकाये ताले, 21 लाख के सामान चोरी

1 min read

एसओ, एडिशनल एसपी, डॉग स्क्वॉड व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची
आजमगढ़। जनपद के सिधारी थाना क्षेत्र के हुसैनगंज तिराहे के पास बीती रात चोरों ने पांच दुकानों के ताले तोड़ 21.5 लाख रुपये के जेवरात और 30 हजार रुपये नकद चुरा लिए। चोरी की घटना में दो ज्वेलरी दुकान, एक कपड़े की दुकान, एक कॉस्मेटिक शॉप और एक जलपान गृह शामिल हैं। सिधारी थाना क्षेत्र के हुसैनगंज तिराहे पर अहरौला थाना क्षेत्र के मतलूबपुर गांव निवासी दिलीप सोनी, सीताराम मुहल्ला निवासी तरुण वर्मा की ज्वैलरी की दुकान है। वहीं, पल्हनी गांव निवासी संजय दुबे की रेडीमेट कपड़ा और स्वीट हाउस एवं सोनम राजभर की कॉस्मेटिक की दुकान है। गुरुवार की रात वह दुकान बंद कर घर चले गए। रात करीब 1.30 बजे चोर पांच दुकानों का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर गए। इसके बाद दुकान में रखे जेवरात व 30 हजार रुपये नकदी चोरी कर ले गए। पीड़ितों की इसकी जानकारी सुबह होने पर हुई जब मकान मालिक ने इसकी सूचना दुकानदारों को दी।
सूचना मिलते ही दुकानदार मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 112 पर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद इसकी जानकारी सिधारी थाने पर दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही सिधारी थानाध्यक्ष शशिचंद्र चौधरी, एडिशनल एसपी आस्था जायसवाल, पुलिस फोर्स और डॉग स्क्वॉड एवं फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जांच पड़ताल कर टीम वापस चली गई। खोजी कुत्ता तिराहे से 300 मीटर पश्चिम की ओर जाकर रुक गया। दुकानों के टूटे ताले पड़े थे। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें चोर रात 1:30 से 2:40 बजे तक जलपान गृह से ठंडे की बोतल और पानी पीते हुए चोरी करते दिखे।
शुभ ज्वैलर्स के मालिक दिलीप सोनी ने बताया कि सुबह चार बजे उनके मकान मालिक ने चोरी की सूचना दी। मौके पर पहुंचने पर पता चला कि उनकी दुकान से 500 ग्राम नई चांदी, 250 ग्राम पुरानी चांदी, 6 ग्राम सोना और 5,000 रुपये नकद चोरी हुए हैं। न्यू तरुण ज्वैलर्स के मालिक तरुण वर्मा ने बताया कि उनकी दुकान से 18 से 20 लाख रुपये का सामान चोरी हुआ, जिसमें 180 ग्राम सोना, नौ किलोग्राम चांदी और ग्राहकों के बंधक रखे दो लाख रुपये के जेवरात शामिल हैं। सत्यम स्वीट हाउस और आनंद रेडीमेड सेंटर के मालिक संजय दुबे ने कहा कि उनकी दोनों दुकानों से चोर 12,000 रुपये नकद ले गए, लेकिन कोई अन्य सामान नहीं चुराया। दिव्या कॉस्मेटिक की मालकिन सोनम राजभर ने बताया कि उनकी दुकान से दो हजार रुपये नकद चोरी हुए।
एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया किया चोरी की सूचना मिली कि हुसैनगंज में दुकानों का ताला तोड़कर चोरी की गई है। मौके पर सिधारी थाने के एसओ, एडिशनल एसपी, डॉग स्क्वॉड व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचे थे। शीघ्र ही तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। सीसीटीवी फुटेज खंगाला जाएगा और जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *