तीन तलाक मामला: पति ने फोन पर दिया, पत्नी की शिकायत को थाने ने अनसुना किया- दरोगा निलंबित; 8 पर केस दर्ज
1 min read
गोरखपुर। गोरखपुर के चौरीचौरा के वार्ड संख्या तीन रविदासनगर की सानिया (21) ने पति के तीन तलाक देने पर खुदकुशी कर ली थी। इससे पहले पति पर कार्रवाई के लिए थाने में तहरीर भी दी थी। मामले में लापरवाही बरतने वाले चौरीचौरा थाने के दरोगा जय प्रकाश सिंह को निलंबित कर दिया गया।
साथ ही सानिया की मां आसिया की तहरीर पर पुलिस ने पति, सास, ननद, देवर सहित आठ लोगों पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस पर लगे आरोपों को एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने गंभीरता से लेते हुए एसपी नार्थ को जांच सौंपी थी। बुधवार को गांव पहुंचे एसपी नार्थ ने प्रकरण की जांच की तो पता चला कि तीन तलाक पीड़िता अपनी फरियाद लेकर थाने पर गई थी।
लेकिन जनसुनवाई अधिकारी दरोगा जय प्रकाश सिंह ने फरियाद नहीं सुनी थी। एसपी की जांच रिपोर्ट पर एसएसपी ने आरोपी दरोगा को निलंबित करते हुए विभागीय जांच के निर्देश दिए।
सानिया की मां आसिया ने पुलिस को तहरीर के जरिये बताया कि पुत्री की शादी सात अगस्त 2023 को सलाउद्दीन निवासी मुंबई थाना रसायनी महाराष्ट्र के साथ हुई थी। शादी में उनकी मांग के अनुरूप दान दहेज दिया था। शादी के बाद से बेटी के पति सलाउद्दीन, सास सायरा, ननद आशिया, खुशबू व रोजी, देवर जियाअलाउद्दीन व बाला आए दिन अतिरिक्त दहेज के लिए मारपीट कर प्रताड़ित करने लगे।
पुत्री ने बताया तो दामाद व परिवार के अन्य लोगों से बातचीत की गई। लेकिन, वे लोग अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए बेटी को घर से भगाने लगे। काफी समझाने के बाद भी वे नहीं माने। 26 अप्रैल को बेटी को लेकर चौरीचौरा घर आ गईं। विगत दिनों बेटी को मोबाइल पर कॉल कर सलाउद्दीन ने तीन तलाक दे दिया।
सोमवार की रात नौ बजे बेटी ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। इसमें तहरीर देने के बाद भी चौरीचौरा पुलिस पर कार्रवाई न करने का भी आरोप लगाया गया। इसके बाद एसपी नार्थ जितेंद्र श्रीवास्तव को जांच सौंपी गई थी।
चौरीचौरा थाने में सुनवाई न होने के आरोप के मामले में एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने जानकारी ली। उन्होंने सानिया की मां आसिया का बयान भी दर्ज किया। एसपी नार्थ ने बताया कि तीन तलाक मुंबई में ही हुआ था।
मामले में लापरवाही पाए जाने पर दरोगा को निलंबित कर विभागीय जांच के निर्देश दिए गए हैं। प्रकरण में केस दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है। जांच व साक्ष्यों के आधार पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी: डॉ. गौरव ग्रोवर, एसएसपी
