Latest News

The News Complete in Website

डिप्टी सीएम बोले- जाति जनगणना की घोषणा से अखिलेश-राहुल की नींद उड़ी

1 min read

अंबेडकरनगर। अकबरपुर के कटारिया बाग में नारायण फाउंडेशन के अध्यक्ष विवेक मौर्य की ओर से आयोजित सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य की जयंती समारोह में आए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जातीय जनगणना का ऐतिहासिक फैसला लिया है। सपा, कांग्रेस को लग रहा था कि भाजपा जातीय जनगणना नहीं कराएगी, लेकिन हमारी पार्टी सही समय का इंतजार कर रही थी। यह फैसला आने के बाद राहुल-अखिलेश की नींद उड़ गई है। रात में नींद की गोली खाकर सोना पड़ा। जातीय जनगणना होने के बाद पिछड़े और दलित समाज में सभी वर्गों के विकास के लिए योजनाएं तैयार होंगी और इसका समुचित लाभ जनता को मिलेगा। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि श्रमिक दिवस पर आज ही के दिन मोदी जी ने 2017 में लाल बत्ती का कल्चर खत्म कर दिया था। जातीय जनगणना के लिए प्रधानमंत्री जी का अभिनंदन करता हूं। अब सामाजिक न्याय सही मायनों में होगा। अखिलेश यादव फर्जी पीडीए परिवार डेवलपमेंट एजेंसी चलाते हैं। गुंडों, अपराधियों, माफियाओं, दंगाइयों का संरक्षण का कार्य करते हैं। कल के जाति जनगणना के फैसले से उनके पीडीए की हवा निकल गई। 2012 से 2017 तक वह मुख्यमंत्री कार्यकाल में एक ही जाति के मुख्यमंत्री बनकर रह गए। समाज की एकता को बनाए रखते हुए पिछड़ों को मुख्यधारा में लाया जा रहा है। 2014 में जब से प्रधानमंत्री ने कुर्सी संभाली, सभी विपक्षी दल उन्हें हटाने का षड्यंत्र कर रहे हैं, लेकिन देश की जनता समर्थन में खड़ी रही। 2024 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस-सपा गठबंधन ने जनता को गुमराह किया। उनकी साजिश भले 2024 चुनाव में सफल हो गई, लेकिन उसके बाद हरियाणा, महाराष्ट्र, दिल्ली में भाजपा की जीत हुई। 60 साल कांग्रेस ने शासन किया लेकिन उन्होंने गरीबों का दर्द नहीं समझा। विरासत में सियासत जिन्हें मिली है, उन्हें भी गरीबों का दर्द नहीं मालूम है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *