Latest News

The News Complete in Website

आजमगढ़: प्रभारी प्रधानाध्यापक गाजा तस्करी में गिरफ्तार, 80 किलो गांजा बरामद

1 min read

आजमगढ़: अहरौला थाना क्षेत्र के गौरी गांव निवासी अशोक यादव, जो अहरौला कंपोजिट स्कूल में प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात हैं, को अंबेडकर नगर पुलिस और एसओजी टीम ने गाजा तस्करी के आरोप में बीते शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि एक स्विफ्ट कार में गाजा तस्करी हो रही है। जांच के दौरान पुलिस ने कार से 80 किलो गांजा बरामद किया। मौके पर पकड़े गए अहरौला थाना क्षेत्र के अरहरिया गांव निवासी रामप्रवेश और गौरी गांव निवासी रणविजय राजभर ने पूछताछ में खुलासा किया कि यह गाजा अशोक यादव के पास पहुंचाया जाना था, जिसे सावन में शिव भक्तों के बीच वितरित करने की योजना थी। इसके बाद पुलिस ने अशोक यादव को अंबेडकर नगर के सिकंदरपुर से गिरफ्तार कर लिया और संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।

इस घटना की खबर अहरौला में फैलते ही शिक्षक समुदाय में हड़कंप मच गया। बताया जाता है कि अशोक यादव और उनकी पत्नी दोनों सरकारी शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं।

खंड शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि अशोक यादव अहरौला कंपोजिट स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक हैं। अंबेडकर नगर में दर्ज एफआईआर की प्रति प्राप्त हो चुकी है और इस मामले में आख्या जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) को भेज दी गई है। उन्होंने कहा कि शिक्षक के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *