हादसों में चार कांवड़ियों की मौत, एक कैंटर के नीचे सो रहा था, टायरों से कुचला
1 min readमुजफ्फरनगर। पुरकाजी व खतौली में अलग अलग हादसों में चार शिवभक्त कांवड़ियों की मौत हो गई। एक महिला कांवड़िया घायल हो गई। मृतकों के शव मोर्चरी व घायल महिला को उपचार के लिए हायर सेंटर भेजा गया है। पुरकाजी में कुछ कांवड़िये बुधवार देर रात कैंटर में हरिद्वार से कांवड़ लेकर आ रहे थे। उनके कुछ साथी पीछे रह गए थे। कैंटर रोककर चालक व अन्य कांवड़िये अपने साथियों का इंतजार कर रहे थे। कुछ देर बाद चालक कैंटर लेकर चलने लगा, तभी कैंटर के नीचे सो रहे एक अन्य कांवड़िये महेश (29) निवासी मध्य प्रदेश हाल निवासी रोहिणी दिल्ली की कैंटर से कुचलकर मौत हो गई।
इसके अलावा रोहिणी दिल्ली निवासी रोहित (25) अपने दो साथियों के साथ कांवड़ लेने जा रहा था। वह अचानक एक वाहन के आगे कूद गया। घायल हालत में उपचार के लिए ले जाने पर उसे अस्पताल में मृत घोषित कर दिया। वहीं गाजियाबाद के इंद्रापुरम निवासी विपिन (20) राजकुमार (20) तथा महिला अंजलि बाइक से हरिद्वार होते हुए तुंगनाथ जा रहे थे। खतौली में नेशनल हाईवे बाईपास पर बुढ़ाना अंडरपास के निकट सामने से आई स्कूटी ने बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में घायल विपिन व राजकुमार की अस्पताल में मौत हो गई। महिला को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
