Latest News

The News Complete in Website

न बिजली आएगी और न बिल आएगा, हो गई फ्री….बिहार सीएम की घोषणा पर ऊर्जा मंत्री एके शर्मा का तंज

1 min read

मथुरा। मथुरा आए उत्तर प्रदेश के ऊर्जा और शहरी विकास मंत्री एके शर्मा ने बिहार सीएम के मुफ्त बिजली की घोषणा पर तंज कसा। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि बिहार में बिजली फ्री है, लेकिन आएगी तब तो फ्री होगी। बिजली आएगी नहीं तो फ्री कही जाएगी। न बिजली आएगी और न बिल आएगा। फ्री हो गई। मथुरा दौरे के दौरान ऊर्जा मंत्री से पत्रकारों ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली की घोषणा के बारे में पूछा। इस पर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि न बिजली आएगी और न बिल आएगा, हो गई फ्री। उन्होंने कहा कि हम बिजली दे रहे हैं।
मथुरा दौरे के दौरान ऊर्जा मंत्री को विरोध भी झेलना पड़ा। शनिवार को नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के बांकेबिहारी मंदिर आगमन पर सेवायतों और स्थानीय महिलाओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। मंदिर की महिलाएं काली पट्टी बांधकर भगवान के दर्शन के लिए पहुंचीं और नारेबाजी करते हुए मंत्री के खिलाफ विरोध जताया। विरोध के दौरान पुलिस पर महिलाओं से बदसलूकी करने के आरोप भी लगे हैं।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *