करंट की चपेट में आने से वृद्ध किसान की मौत
1 min readभांंवरकोल /गाजीपुर। भांंवरकोल थाना क्षेत्र के धनेठा निवासी बब्बन यादव(65) की करंट लगने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई। सोमवार को बब्बन यादव गांव के पश्चिम सिवान में धान के खेत में घास काट रहे थे इसी दौरान घास के साथ ही जमीन पर पड़ी जर्जर केबल का नंगा भाग उनके हाथ में आ गया केवल में विद्युत करंट होने के कारण घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई । काफी देर बाद भी जब वह घर नहीं पहुंचे तो स्वजन उनको खोजने सिवान में निकले देख की वह खेत में मरे पड़े थे और उनके हाथ में बिजली की केबल थी। उनकी यह हालत देखते ही परिवार में कोहराम मच गया । खेत से निकाल कर बाहर लाया गया सूचना मिलने पर थाना पर तैनात उप निरीक्षक राजकुमार यादव अपने सहयोगी पुलिसकर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आवश्यक कार्यवाही के पश्चात शव को कब्जे में ले लिया । घटना की जानकारी होने पर धीरे-धीरे लोग इकट्ठा हो गए और परिवार की महिलाओं को सांत्वना देने लगे । मृतक बब्बन यादव की पत्नी धनराजी देवी तथा पुत्रवधू गीत सबको रोते देखा पौत्र अंकुश का रोते-रोते बुरा हाल था। थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी ने बताया कि धनेठा निवासी बब्बन यादव के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजे जाने की कार्रवाई की जा रही है।