पिता के सामने आठ साल के बेटे को कुचला, तीन बहनों के इकलौते भाई की मौत; स्कूल के सामने हुई घटना
1 min read
बलिया। बलिया के भीमपुरा थाना क्षेत्र के नगरा-मझवारा मार्ग के हनुमान चट्टी पर बुधवार की सुबह अनियंत्रित कार ने स्कूल जाते समय आठ वर्षीय बालक ओम विश्वकर्मा को कुचल कर हाईटेंशन के विद्युत खम्भे से टकरा गई। बालक बुरी तरह घायल हो गया।
उसे तत्काल इलाज के लिए मऊ ले जाया गया। गंभीर स्थिति को देखते हुए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। वाराणसी में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस वाहन को कब्जे में लेकर चालक की तलाश में जुट गई है।
कसौंडर (कलिवीर) निवासी शैलेष विश्वकर्मा अपने आठ वर्षीय पुत्र ओम विश्वकर्मा को हनुमान चट्टी स्थित स्कूल में छोड़ने के लिए बाइक से लेकर गए थे। बालक को बाइक से उतारकर स्कूल में जाने के लिए बोल रहे थे। भीमपुरा की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार एक साइकिल सवार को बचाने में अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा में आ गई।
बाइक के समीप पटरी पर खड़े बालक को कुचलते हुए हाई वोल्टेज बिजली के खंभे से टकरा गई। टक्कर से खंभा टूटकर करीब छह फिट खिसक गया और कार बंद हो गई। कार के धक्के से शैलेश बाइक से वहीं गिर गया। पल भर में ही अपने पुत्र को लहूलुहान देख कर अवाक हो गया।
घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गई। उसके बाद किसी तरह से बालक को निकाल कर इलाज के लिए मऊ अस्पताल भेजा गया। वहां से वाराणसी ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। ओम तीन बहनों का इकलौता भाई था। घटना के बाद पूरे घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल हो गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है।
बिजली निगम ने टूटे खंभे में हुए नुकसान का आंकलन कर दूसरा खंभा लगाकर विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी। इस संबंध में थानाध्यक्ष हितेश कुमार ने बताया कि वाहन को कब्जे में ले लिया गया है। अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
