हरियाली तीज के लिए सामान लेने जा रहीं मां-बेटी को ट्रक ने कुचला, दोनों की मौत, चालक-क्लीनर घायल
1 min read
अलीगढ़। अलीगढ़ के लोधा स्थित दिल्ली-कानपुर हाईवे पर ताजपुर रसूलपुर गांव से डेढ़ किलोमीटर दूर 26 जुलाई शाम करीब साढ़े चार बजे तेज रफ्तार ट्रक ने मां अंगूरी देवी व बेटी खुशबू को कुचल दिया। हादसे में दोनों की मौत हो गई। वह पैदल खेरेश्वर धाम स्थित बाजार से हरियाली तीज के लिए पूजन सामग्री सहित मेहंदी और घरेलू खान-पान का सामान लेने जा रही थीं। वहीं ट्रक भी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गया, जिससे चालक-क्लीनर घायल हो गए। दोनों को मलखान सिंह जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गांव ताजपुर रसूलपुर निवासी राजू की बड़ी बेटी अंजली ने बताया कि उसकी मां अंगूरी देवी (40) और तीसरे नंबर की बहन खुशबू (15) घर से पैदल ही खेरेश्वर धाम के पास बाजार से हरियाली तीज के लिए सामान खरीदने जा रहीं थीं। गांव से खेरेश्वर धाम की दूरी करीब तीन किलोमीटर है। दोनों गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर पहुंच गई थीं, तभी गभाना की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों को कुचल दिया। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसा होते ही ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गया। इससे चालक आसिफ और क्लीनर राहत निवासी किठोर जनपद मेरठ घायल हो गए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को एंबुलेंस के जरिये जिला अस्पताल भेजा। वहीं मां-बेटी के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं। ट्रक में आम लदा था। पुलिस ने ट्रक को थाने में खड़ा कराया है। सीओ गभाना संजीव तोमर ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
हादसे में मृत खुशबू गांव के पास ही एक निजी स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ती थी। 26 जुलाई को भी वह सुबह स्कूल गई थी। दोपहर करीब एक बजे छुट्टी होने पर वह घर लौटी थी। मां के कहने पर हरियाली तीज के लिए घरेलू सामान लाने के लिए वह मां के साथ बाजार जा रही थी। उससे बड़ी दो बहनें अंजली और आरती हैं। सबसे छोटा भाई विशाल है। उसके पिता राजू अलीगढ़ शहर के सारसौल स्थित एक फैक्टरी में काम करते हैं। मां-बेटी की मौत से परिजन का रो-रोकर बुरा हाल था।
