पीडीए पाठशाला को पुलिस नहीं रोक सकती…’, अखिलेश बोले- सीएम खुद आकर हालात देखें
1 min read
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में मंगलवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने स्कूलों के विलय पर एक बार फिर सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि पीडीए पाठशाला को पुलिस नहीं रोक सकती है। मुख्यमंत्री को स्वयं पाठशाला में आकर हालात देखने चाहिए।
सपा अध्यक्ष ने आगे कहा कि सरकार ने खुद स्वीकार किया है कि उसने कई स्कूल बंद कर दिए हैं। कुछ का विलय भी किया है। जब तक उन स्कूलों में नए शिक्षकों की भर्ती नहीं हो जाती। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता तब तक छात्रों को पढ़ाते रहेंगे।
