त्योहारों को लेकर डीएम ने की जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक
1 min read
आजमगढ़। आगामी त्योहारों-रक्षा बंधन, चेहल्लुम, स्वतंत्रता दिवस, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी और ईद-उल-मिलाद को लेकर हरिऔध कला केंद्र में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी रविंद्र कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने की।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि त्योहार पारंपरिक तरीके से शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जाएं। श्हर घर तिरंगाश् अभियान के तहत यह सुनिश्चित किया जाए कि तिरंगे के ऊपर कोई अन्य झंडा न लगे और झंडा झुका न हो। 9 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन सार्वजनिक स्थलों पर महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष पुलिस बल तैनात किया जाएगा। उन्होंने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति और साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान देने को कहा।
एसएसपी ने सभी सीओ और थानाध्यक्षों को निर्देश दिए कि चेहल्लुम और बारावफात के जुलूस मार्गों का निरीक्षण करें और सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करें। उन्होंने कहा कि डीजे पर अश्लील या धार्मिक भावनाएं आहत करने वाले गाने न चलें। डीजे की ध्वनि निर्धारित डेसीबल सीमा में ही हो और किसी भी वाहन पर चार से अधिक स्पीकर न लगें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना, एडीएम प्रशासन राहुल विश्वकर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक नगर मधुवन कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन, विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधिगण और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। शांति समिति के सदस्यों से सुझाव लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।
