आजमगढ़ : ससुराल आए शिक्षक की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत
1 min readआजमगढ़। जिले सरायमीर थाना क्षेत्र के फरहां मऊ गांव में बुधवार की सुबह ससुराल आए शिक्षक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक अमित कुमार राव (34) नगर पंचायत मार्टीनगंज के अटल नगर मोहल्ला निवासी थे। वे जौनपुर जनपद के शाहगंज ब्लॉक स्थित प्राइमरी पाठशाला भदैयनी में अध्यापक के पद पर तैनात थे। तीन दिन पहले वे अपने ससुराल फरहां मऊ आए थे और वहीं से विद्यालय आते-जाते थे। बुधवार सुबह पत्नी पूनम नाश्ता बनाने के लिए कमरे में गई, कुछ देर बाद लौटने पर पति को मृत पाया। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। गांव के लोग एकत्र हो गए और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अमित राव अपने परिवार में चार भाई-बहनों में सबसे बड़े थे। उनकी तीन साल की एक बेटी है। फिलहाल मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
