आजमगढ़: कानून व्यवस्था मजबूत करने को SSP ने किया 32 उपनिरीक्षकों का तबादला
1 min read
जिले में प्रभावी पुलिसिंग सुनिश्चित करने के लिए बड़ा प्रशासनिक फेरबदल
आजमगढ़। जनपद में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. अनिल कुमार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। इस क्रम में कुल 32 उपनिरीक्षक एवं महिला उपनिरीक्षकों का स्थानांतरण कर उन्हें नई जिम्मेदियां सौंपी गई हैं। यह कार्रवाई विभिन्न थानों और पुलिस चौकियों में प्रभावी पुलिसिंग सुनिश्चित करने के लिए की गई है। एसएसपी द्वारा जारी आदेश में किसी भी थाना प्रभारी (निरीक्षक) का स्थानांतरण नहीं किया गया है। सभी तबादले उपनिरीक्षक स्तर के हैं, जिनमें अधिकारियों को एक थाने या चौकी से हटाकर दूसरे थाने अथवा चौकी की जिम्मेदारी दी गई है। प्रमुख तबादलों में म०उ०नि० शशि सिंह को पुलिस लाइन से प्रभारी पुलिस चौकी बदरका (थाना कोतवाली), उ०नि० राज नारायण पाण्डेय को प्रभारी चौकी बदरका से प्रभारी पुलिस चौकी अम्बारी (थाना फूलपुर), म०उ०नि० प्रियंका तिवारी को थाना फूलपुर से प्रभारी पुलिस चौकी एलवल (थाना कोतवाली) तथा उ०नि० सूरज कुमार चौधरी को प्रभारी चौकी एलवल से थाना गम्भीरपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसी क्रम में उ०नि० नीरज कुमार शुक्ला और उ०नि० अखिलेश कुमार चौबे को थाना मुबारकपुर, उ०नि० लवकुश कुमार सोनकर को थाना देवगांव, उ०नि० चित्रांशु मिश्रा को प्रभारी पुलिस चौकी आजमबांध (थाना जहानागंज), उ०नि० अनिल कुमार को थाना अतरौलिया, उ०नि० पवन कुमार सिंह को थाना अहरौला सहित कई अन्य अधिकारियों को नई तैनाती दी गई है। पुलिस लाइन से भी कई उपनिरीक्षकों को विभिन्न थानों एवं चौकियों में भेजा गया है।
एसएसपी डॉ. अनिल कुमार ने सभी संबंधित उपनिरीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि वे तत्काल प्रभाव से अपनी नई तैनाती स्थल पर पहुंचकर कार्यभार ग्रहण कर लें। यह कदम जिले में अपराध नियंत्रण और जनता की सुरक्षा को और मजबूत बनाने की दिशा में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
