Latest News

The News Complete in Website

आजमगढ़: पुलिस मुठभेड़ में वांछित बदमाश शेरा सिंह यादव को लगी गोली, साथी फरार

1 min read

आजमगढ़। जनपद आजमगढ़ के थाना अहरौला क्षेत्र में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में एक वांछित अपराधी शेरा सिंह यादव उर्फ शेरू यादव (25 वर्ष) घायल होकर गिरफ्तार कर लिया गया। उसका साथी अंगद यादव अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने मौके से अवैध तमंचा, कारतूस और खोखा बरामद किया है। घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ रात्रि गश्त के दौरान ग्राम पश्चिम पट्टी महलिया के पास हुई। थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि वांछित शेरा सिंह यादव अपने साथी अंगद यादव के साथ मोटरसाइकिल से गहजी पश्चिम पट्टी होते हुए दुर्वासा की ओर जा रहा है। सूचना पर पुलिस ने महलिया के पास घेराबंदी कर ली। पुलिस को देखते ही आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षार्थ पुलिस की जवाबी फायरिंग में शेरा सिंह यादव के दाहिने पैर में गोली लगी और वह गिरफ्तार हो गया।गिरफ्तार आरोपी शेरा सिंह यादव उर्फ शेरू यादव पुत्र दाताराम यादव उर्फ मिट्ठू यादव, निवासी कोर्राघाटमपुर (थाना अहरौला) के खिलाफ लूट, रंगदारी, धोखाधड़ी और गैंगस्टर एक्ट सहित कई गंभीर मामले दर्ज हैं। हालिया मामला 1 नवंबर 2025 का है, जिसमें उसने बीरेन्द्र कुमार प्रजापति से कनपटी पर तमंचा लगाकर 2 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी और विरोध करने पर सिर पर वार किया था। इस पर मुकदमा संख्या 398/2025 दर्ज हुआ था, जिसके बाद से वह फरार चल रहा था।पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि मुकदमा दर्ज होने के कारण वह छिपा था और पकड़े जाने के डर से पुलिस पर फायरिंग की। उसके खिलाफ नया मुकदमा संख्या 435/2025 दर्ज कर लिया गया है। फरार साथी अंगद यादव पुत्र जयप्रकाश यादव (निवासी कोर्राघाटमपुर) की तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है। यह कार्रवाई थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा, उ0नि0 नितेश कुमार चौबे, उ0नि0 विश्राम गुप्ता सहित अन्य पुलिसकर्मियों की टीम ने अंजाम दी।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *