Latest News

The News Complete in Website

सपा दफ्तर के बाहर युवक ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर किया आत्मदाह, मोहल्ले के लोगों से 6 लाख का था विवाद

1 min read

अलीगढ़। अलीगढ़ के कोतवाली नगर भुजपुरा निवासी योगेंद्र गोस्वामी (48) ने बुधवार दोपहर गौतमपल्ली स्थित समाजवादी पार्टी दफ्तर के सामने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लग ली। लोगों ने किसी तरह आग को बुझाया और गंभीर अवस्था में उनको सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। योगेंद्र का मोहल्ले के रहने वाले तीन सगे भाइयों से 6 लाख रुपये के लेनदेन का विवाद चल रहा है और कार्रवाई न होने से दुखी होकर उन्होंने आत्मदाह का कदम उठाया। एसीपी हजरतगंज विकास जायसवाल ने बताया कि योगेंद्र अपने भाई गुड्डू व परिचित महिला सबा के साथ दोपहर 3.30 बजे समाजवादी पार्टी दफ्तर के सामने पहुंचे। गुड्डू व सबा सपा दफ्तर के अंदर चले गए, जबकि योगेंद्र बाहर ही रुक गए। पांच मिनट के बाद उन्होंने सड़क पर ही खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर खुद को आग लगा ली। अचानक हुई इस घटना से वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने पानी डालकर आग को बुझाया और कंबल डाला। सूचना पाकर पास में ही मौजूद गौतमपल्ली थाने से पुलिस वाले भी पहुंच गए। पुलिसकर्मियों ने ई-रिक्शा की मदद से गंभीर रूप से झुलसे योगेंद्र को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनकी हालत गंभीर बताई गई है। घायल योगेंद्र ने पुलिस को बताया कि उनके ही मोहल्ले के रहने वाले तीन सगे भाइयों दानिश, वसीम व नाजिम और मास्टर, जो सट्टेबाजी का काम करते हैं ने उनके 6 लाख रुपये कुछ दिन पहले उधार लिए थे। अब रुपये वापस मांगने पर आरोपी उनको गाली देते हैं।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *