जेल से निकले आजम खां: सपा नेताओं की 73 गाड़ियों का हुआ चालान, करीब डेढ़ लाख रुपये जुर्माना लगाया
1 min read
सीतापुर। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खां 23 महीने के बाद मंगलवार को सीतापुर की जेल से रिहा हो गए। मंगलवार को उनकी रिहाई तय थी। कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद उन्हें जेल से रवाना कर दिया गया। वहीं, जेल के बाहर बड़ी संख्या में उनके समर्थक सपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे। पुलिस ने उनकी 73 गाड़ियों का चालान कर दिया है। सभी गाड़ियों का नो पार्किंग में चालान किया गया है और करीब एक लाख 49 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया है।
आजम खां का जेल से बाहर स्वागत करने के लिए उनके दोनों बेटों अब्दुल्ला और अदीब के साथ ही सैकड़ों समर्थक मौजूद रहे। वहीं, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस फोर्स की तैनाती की गई थी।
