लखनऊ में सपा विधायक के साले ने की आत्महत्या, पिता जिला पंचायत विभाग में हैं इंजीनियर
1 min readलखनऊ। राजधानी लखनऊ के विपुलखंड में सपा विधायक के कावेंद्र चौधरी के साले ने आत्महत्या कर ली। 25 वर्षीय कार्तिकेय राज खाना खाने के बाद कमरे में गया था और आत्महत्या कर ली। मृतक कातिकेय प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। उसके पिता शोभाराम वर्मा बलिया में जिला पंचायत विभाग में इंजीनियर हैं। घटना से परिवार में हड़कंप मच गया है।
