आजमगढ़ : आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान कार्यशाला में MLC विजय बहादुर पाठक ने आत्मनिर्भरता और स्वदेशी जीवन मूल्यों पर दिया जोर
1 min readआजमगढ़। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष आजमगढ़ सदर ध्रुव सिंह की अध्यक्षता में जिला कार्यालय पर आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान की कार्यशाला संपन्न हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष और विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक रहे।
मुख्य अतिथि ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा निरंतर सामाजिक क्षेत्र में आत्मनिर्भरता पर जोर दिया जा रहा है। यह संदेश आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के माध्यम से देश के हर नागरिक तक पहुंचाया जाएगा और लोगों को स्वदेशी उत्पादों के उपयोग और जीवन मूल्यों को अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान 25 सितंबर से 25 दिसंबर तक विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से चलाया जाएगा। इसके तहत पहले 23 सितंबर को प्रदेश कार्यशाला हुई थी और आज 26 सितंबर को जिला कार्यशाला आयोजित की गई। आगामी कार्यक्रमों में 28–30 सितंबर के बीच मंडल स्तर की कार्यशालाएँ, 7–8 अक्टूबर को जिला स्तर की प्रेसवार्ता, 1–5 अक्टूबर को वक्ताओं की वर्चुअल कार्यशाला, 26–30 अक्टूबर को युवा और महिला सम्मेलन, 1–15 नवंबर में प्रोफेशनल सम्मेलन और कॉलेज स्तरीय स्वदेशी संकल्प सेमिनार, 16–30 नवंबर को जिला स्तरीय स्वदेशी मेला और मंडल स्तर पर युवा–महिला सम्मेलन, 1–15 दिसंबर को स्ट्रीट वेंडर, छोटे दुकानदार और कारीगर सम्मेलन तथा 1–25 दिसंबर तक जिला स्तर पर आत्मनिर्भर भारत संकल्प रथ और पदयात्रा आयोजित की जाएगी।
कार्यशाला में जिला प्रभारी अशोक सिंह, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अरविंद जायसवाल, क्षेत्रीय मंत्री मंजू सरोज, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अखिलेश मिश्रा गुड्डू, आर पी राय, सतेन्द्र राय, लक्ष्मण मौर्या, प्रेम प्रकाश राय, देवेंद्र सिंह, श्रीकृष्ण पाल, पवन सिंह मुन्ना, नन्हकूराम सरोज, अवनीश मिश्र, आनंद सिंह, पूनम सिंह, विनय गुप्ता, मिथिलेश चौरसिया, विवेक निषाद, मृगांक, शेखर सिन्हा सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
