पड़ोसी को फंसाने के लिए घर पर चिपकाया आई लव मोहम्मद का पोस्टर, पकड़ा गया तो गिड़गिड़ाने लगा
1 min read
पाकबड़ा (मुरादाबाद)। बरेली बवाल की आड़ में पाकबड़ा के उमरी सब्जीपुर में यूट्यूबर सरवर आलम उर्फ इदरीसी ने अपने पड़ोसी को फंसाने के लिए उसके मकान की दीवार पर आई लव मोहम्मद के पोस्टर चस्पा कर दिए। मकान स्वामी ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और समाज से बहिष्कार कराने की धमकी दी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पाकबड़ा के थाना क्षेत्र के सब्जीपुर गांव में तालिब और यूट्यूबर सरवर उर्फ इदरीसी के मकान आस पड़ोस में हैं।
तालिब ने पाकबड़ा थाने में दर्ज कराए केस में बताया कि मंगलवार रात करीब 10 बजे सरवर आलम ने उसके मकान की दीवार पर उसकी बिना अनुमति आई लव मोहम्मद लिखा हुआ पोस्टर चस्पा कर दिया था। पोस्टर पर सरवर आलम ने अपना फोटो भी लगाया है। इसी दौरान तालिब बाहर आया और उसने पोस्टर लगाने पर आपत्ति जताई और विरोध किया। शिकायत करने पर सरवर आलम ने उसके साथ गाली-गलौज करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद आरोपी ने उसके साथ मारपीट कर दी। घटना से गांव में तनाव का माहौल बन गया। इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में कबूल किया है कि उसने पड़ोसी को फंसाने के लिए पोस्टर चस्पा किया था। एसपी सिटी कुमार रण विजय सिंह ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। अगर कोई इस तरह के पोस्टर लगाकर माहौल खराब करने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस पूछताछ में आरोपी सरवर अली उर्फ इदरीसी ने बताया कि वह यूट्यूबर है। उसने सोशल मीडिया पर आईडी बना रखी है। उसने पोस्टर चस्पा करने करने के बाद वीडियो और फोटो बनाकर उन्हें सोशल मीडिया भी वायरल किया है।
