पूर्व विधायक डब्लू ने भीख मांग कराई ड्रेन की सफाई, गमछा फैलाकर पहुंचे ग्रामीणों के पास; वीडियो वायरल
1 min read
चंदौली। बरहनी विकास खंड के घोसवा ड्रेन संख्या–2 की सफाई लंबे समय से न होने पर रविवार को क्षेत्र के किसानों का आक्रोश फूट पड़ा। खेतों में जलजमाव और फसलें सड़ने की समस्या को लेकर किसान खुद जेसीबी मशीन लगवाकर निजी खर्च से ड्रेन की सफाई कराने लगे।
जानकारी मिलते ही सैयदराजा विधानसभा के पूर्व सपा विधायक मनोज कुमार सिंह डब्लू मौके पर पहुंचे। किसानों की पीड़ा देखकर उन्होंने एक अनोखा तरीका अपनाया धीना बाजार में गमछा बांधकर दुकानों और राहगीरों से भीख मांगकर ड्रेन सफाई के लिए धन जुटाया।
पूर्व विधायक का यह कदम देखते ही देखते पूरे बाजार में चर्चा का विषय बन गया। लोगों ने खुलकर सहयोग दिया और देखते-देखते ड्रेन की सफाई के लिए पर्याप्त धन एकत्र हो गया। इसके बाद जेसीबी मशीन लगवाकर सफाई कार्य कराया गया, जिससे जल निकासी का रास्ता साफ हो सका। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसे लोग जनसेवा का अनोखा तरीका बताते हुए साझा कर रहे हैं।
मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि किसानों का दर्द मेरा अपना दर्द है। जब सरकार नहीं सुनती, तो जनता ही जनता की मदद करती है। मैं हर परिस्थिति में किसानों के साथ हूं। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि वह किसानों की वास्तविक समस्याओं से कोसों दूर है।
किसान हितैषी सरकार होने का दावा करने वाली सरकार जमीनी हकीकत से बेखबर है। समय से ड्रेन की सफाई न होने के कारण खेतों में जलजमाव हो रहा है और मेहनतकश किसानों की फसलें बर्बाद हो रही हैं। मौके पर शैलेन्द्र कुमार राय सोनू, अश्विनी राय, संजय राय, अवनीश राय, सूर्यकांत उपाध्याय, अरुण कुमार राय ‘लाल बाबू’, चंदन राय सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।
