शास्त्र पढ़ने वाले बच्चों को आत्मरक्षा के लिए दिया गया प्रशिक्षण
1 min read
आत्मरक्षा का प्रशिक्षण अनिवार्य- बृजेश नंदन पांडेय
आजमगढ़। विकासखंड ठेकमा अंतर्गत स्थित श्री धर्म संघ गिरीश संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जिदोंपुर के प्रांगण में छात्रों को जहां पर शास्त्र की शिक्षा दी जा रही है, वहीं पर आत्म सुरक्षा के लिए प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है
आपको बता दें कि आजमगढ़ जनपद में एक ऐसा अनोखा संस्कृत विद्यालय है, जहां पर आजमगढ़ ही नहीं प्रदेश के कई जनपदों से संस्कृत और शास्त्र की शिक्षा ग्रहण करने के लिए छात्र आते हैं
श्री धर्म संघ गिरीश संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जिदोंपुर में आज भी गुरुकुल की शिक्षा ग्रहण कराई जाती है, इसी वजह से उत्तर प्रदेश के साथ-साथ दूसरे प्रदेश के भी विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करने के लिए आते हैं,
सबसे खास बात यह है कि इस विद्यालय में छात्रों की खाने-पीने रहने की व्यवस्था प्रबंधक प्रधानाचार्य के साथ-साथ जन सहयोग से होता है
आज छात्रों को जूडो कराटा का प्रशिक्षण दिया गया
प्रबंधक बृजेश नंदन पांडे ने बताया कि भगवान परशुराम जी शास्त्र एवं शास्त्र के विद्या को बढ़ावा दिया शास्त्र के साथ धर्म एवं आत्मरक्षा हेतु बच्चों को प्रशिक्षण देना बहुत जरूरी है, जिससे कि बच्चे संकट की घड़ी में बिना हथियार से आत्मरक्षा और दूसरों की रक्षा कर सकें,
प्रधानाचार्य सूर्य नारायण पाठक ने कहा कि वर्तमान समय में बच्चों को जहां शास्त्र के बारे में बताया जा रहा है, कर्मकांड की विद्या को सिखाया जा रहा है, हर युग में धर्म के विरोध करने के लिए अधर्मी पैदा हुए हैं, इसलिए आत्म सुरक्षा और जनमानस की सुरक्षा के लिए शास्त्र के ज्ञाताओं को बिना शस्त्र के सुरक्षा रक्षा के लिए प्रशिक्षण दिया गया
जूडो कराटा के ट्रेनर शिवम तिवारी ने बताया कि हमें बड़ी आज खुशी हुई है कि आजमगढ़ जनपद में जहां युवा संस्कृत भाषा और कर्मकांड सीखने से भागते हैं वहीं इस विद्यालय में सैकड़ो की संख्या में बच्चे शास्त्र की शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं उन्हें आत्म सुरक्षा के लिए आज हमने प्रशिक्षण दिया समय-समय पर लगातार बच्चों को प्रशिक्षण दिया जाएगा
इस मौके पर मुख्य रूप से विष्णु दत्त पाठक, राहुल देव पाठक, ऋषिकेशउपाध्याय, अंग्रेजी प्रवक्ता प्रियंका पाठक सहित सैकड़ो छात्र उपस्थित थे