Latest News

The News Complete in Website

शिकायतों का गुणवत्तायुक्त त्वरित निस्तारित कराने का प्रयास किया जाएगा-नवागत जिलाधिकारी चहल

1 min read

Oplus_131072

आजमगढ़ 15 सितम्बर– नवागत जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने आज कोषागार आजमगढ़ में जिलाधिकारी आजमगढ़ का कार्यभार ग्रहण किया।
नवागत जिलाधिकारी श्री नवनीत सिंह चहल ने कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए कहा कि केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन एवं लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचना हमारी शीर्ष प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई एवं आईजीआरएस पर आने वाले शिकायतों को गंभीरता से लेकर गुणवत्तायुक्त त्वरित निस्तारित कराने का प्रयास किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी फरियादी को बार-बार दौड़ना नहीं पड़ेगा। इससे पूर्व जिलाधिकारी ने अपने पूर्व नियुक्ति व शैक्षिक योग्यता आदि के संबंध में मीडिया प्रतिनिधियों को अवगत कराया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना, मुख्य राजस्व अधिकारी विनय कुमार गुप्ता, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आजाद भगत सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन राहुल विश्वकर्मा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर सुनील कुमार धनवंत एवं समस्त एसडीएम उपस्थित रहे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *