आजमगढ़ : मुबारकपुर में दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
1 min read
आजमगढ़। थाना मुबारकपुर पुलिस ने नाबालिग लड़की के अपहरण और दुष्कर्म के मामले में वांछित चल रहे अभियुक्त अरुण कुमार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को ग्राम नीबी अंडरपास से पकड़ा गया। उसके खिलाफ मुकदमा संख्या 446/2025 के तहत धारा 137(2), 87, 60 बीएनएस और 3/4 पाक्सो एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है।
घटना की शुरुआत 11 अक्टूबर 2025 को हुई, जब पीड़िता के पिता ने थाने में तहरीर दी कि उनकी नाबालिग बेटी सुबह करीब 8:30 बजे स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन न तो स्कूल पहुंची और न ही घर लौटी। व्यापक तलाश के बावजूद कोई सुराग नहीं मिला। इस पर थाना मुबारकपुर में मुकदमा संख्या 446/2025 धारा 137(2) बीएनएस के तहत अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया।
विवेचना चौकी प्रभारी मुबारकपुर सब-इंस्पेक्टर मुरारी मिश्र ने की। जांच के दौरान सबूतों से पता चला कि अभियुक्त अरुण कुमार (पुत्र स्वर्गीय रामनाथ राम, निवासी ग्राम जिगरसंडी, थाना जहानागंज, जनपद आजमगढ़) ने पीड़िता को बहला-फुसलाकर भगा ले गया और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।
आज सुबह करीब 11 बजे, इंस्पेक्टर मुबारकपुर शशि मौलि पाण्डेय के निर्देशन में सब-इंस्पेक्टर मुरारी मिश्र की टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम नीबी अंडरपास से आरोपी को धर दबोचा। आरोपी की उम्र करीब 22 वर्ष है। उसके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
**गिरफ्तारी टीम**:
1. सब-इंस्पेक्टर मुरारी मिश्र
2. हेड कांस्टेबल रविन्द्र सिंह
3. हेड कांस्टेबल भानू पाण्डेय (थाना मुबारकपुर, जनपद आजमगढ़)
