बेसिक शिक्षा विभाग में बड़ा फेरबदल, लखनऊ, बाराबंकी, गोरखपुर सहित इन जिलों के बीएसए बदले गए
1 min read
लखन ऊ। बेसिक शिक्षा विभाग ने समूह क में पदोन्नति पाने वाले आधे दर्जन शिक्षा अधिकारियों को बृहस्पतिवार को नई तैनाती दे दी है। इसमें लखनऊ, बाराबंकी, गोरखपुर, हरदोई आदि जिलों के बीएसए भी शामिल हैं। हालांकि अभी इनके स्थान पर किसी की तैनाती नहीं की गई है।
बेसिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव यतींद्र कुमार की ओर से जारी आदेश के अनुसार लखनऊ के बीएसए राम प्रवेश को डायट लखनऊ में उप प्राचार्य, डायट लखनऊ के उप प्राचार्य शिवेंद्र प्रताप सिंह को मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक कानपुर मंडल, बाराबंकी के बीएसए संतोष कुमार देव पांडेय को मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक झांसी मंडल, गोरखपुर के बीएसए रमेंद्र कुमार सिंह को डायट हरदोई में उप प्राचार्य, बीएसए पीलीभीती अमित कुमार को डायट कन्नौज में उप प्राचार्य, बीएसए हरदोई विजय प्रताप सिंह को डायट मैनपुरी में उप प्राचार्य बनाया गया है।
