सीएम योगी आदित्यनाथ ने भरा एसआईआर का फॉर्म, जानिए कौन से बूथ नंबर के वोटर हैं मुख्यमंत्री
1 min read
लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मतदाता सूची के लिए विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) फॉर्म भरकर जमा कर दिया है। सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर के बैठक कक्ष में फॉर्म भरा। इसके साथ ही पक्ष-विपक्ष को SIR की विश्वनीयता का भरोसा दिला दिया। बता दें कि रविवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) फॉर्म भरा था। अपने आवास 5-ए कालिदास मार्ग पर SIR फॉर्म भरकर मतदाता पुनरीक्षण प्रक्रिया में शामिल हुए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया का फॉर्म भरा। इसके साथ ही उन्होंने नागरिक जिम्मेदारी और लोकतांत्रिक चेतना का उदाहरण प्रस्तुत किया।
मुख्यमंत्री गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र के झूलेलाल मंदिर के पास स्थित कन्या प्राथमिक विद्यालय मतदान केंद्र के बूथ संख्या 223 के पंजीकृत मतदाता हैं। बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची को अधिक सटीक, अद्यतन और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक एसआईआर अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को बीएलओ गोरखनाथ मंदिर पहुंचे और मुख्यमंत्री को एसआईआर फॉर्म उपलब्ध कराया, जिसे मुख्यमंत्री ने भरकर उन्हें सौंप दिया।
