बीएचयू में नर्सिंग ऑफिसरों की हड़ताल: साथी की मौत पर न्याय की गुहार, पत्नी बोली- उत्पीड़न से गई पति की जान
1 min read
वाराणसी। बीएचयू अस्पताल में नर्सिंग ऑफिसर खेम सिंह सैनी की मौत के बाद उनके परिजन देर रात राजस्थान से वाराणसी पहुंचे। सोमवार को सुबह परिजनों ने मोर्चरी हाउस पहुंचकर खेम सिंह के शव को लेने से मना कर दिया। उन्होंने अस्पताल प्रशासन पर ड्यूटी के प्रति लापरवाही का आरोप लगाते हुए इसके लिए जिम्मेदारों पर कार्यवाही की मांग की। उनका कहना है कि अस्पताल में ड्यूटी के प्रति जिस तरह की लापरवाही बरती जा रही है उसकी वजह से नर्सिंग ऑफिसर को तनाव में रहना पड़ता है। उनके बेटे की मौत भी इसी वजह से हुई है। इधर, खेम सिंह सैनी की पत्नी रेशमा ने भी इस घटना को लेकर अस्पताल प्रशासन पर नाराजगी जाहिर की है। उनका कहना है कि उनके पति की मौत के बारे में उन्हें कहीं से भी कोई जानकारी नहीं दी गई।बीएचयू में नर्सिंग आफिसर की मौत मामले में न्याय न मिलने के विरोध में सोमवार को नर्सिंग ऑफिसर हड़ताल पर चले गए। उनका कहना है कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा तब तक हड़ताल जारी रहेगा। सोमवार को रेशमा अपने करीब दो साल के बच्चे के साथ बीएचयू अस्पताल की इमरजेंसी के बाहर बैठी रहीं। उनका कहना था कि अब तक बीएचयू प्रशासन के कोई भी जिम्मेदार अधिकारी उनसे बातचीत करने नहीं आए। पत्नी ने अस्पताल प्रशासन पर पति के प्रताड़ना के भी आरोप लगाए हैं।