आजमगढ़ के युवकों के साथ सोनभद्र में हादसा, दो की मौत, तीन घायल; खड़े ट्रक से टकरा गई थी कार
1 min read
आजमगढ़। रात में ठिठुरन और कोहरे के चलते हादसों का सिलसिला तेज हो गया है। शुक्रवार की रात हुए जगहों पर हुए हादसों में दो युवकों की मौत हो गई। वहीं, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। चोपन थाना क्षेत्र के प्रीतनगर में जहां खड़े ट्रक से कार टकराने से एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया।
वहीं, राॅबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र के एआरटीओ दफ्तर के पास पेट्रोल पंप के सामने ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। दोनों शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आजमगढ़ के लालगंज बहेरा, देवगांव निवासी अभिषेक शर्मा (30) आशुतोष तिवारी (35) और दिलीप श्रीवास्तव (45) किसी रिश्तेदार को छोड़ने के लिए कार से दुद्धी आए हुए थे। देर रात तीनों आजमगढ़ वापस रवाना हुए। प्रीतनगर, चोपन में एक वाहन को ओवरटेक समय उनकी कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखचे उड़ गए और तीनों लोग कार में फंस गए।
मौके पर पहुंचे आस-पास के लोगों ने उन्हें बाहर निकाला, सीएचसी चोपन पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने दिलीप को मृत घोषित कर दिया। दो घायलों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। प्रभारी निरीक्षक कुमुद शेखर सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
परिजनों में मचा कोहराम
दूसरी घटना रॉबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र के भेलाही बांध के पास हुई। चिरुई-मारकुंडी निवासी रामजनम घसिया रौप के घसिया बस्ती स्थित ससुराल में रहकर रॉबर्ट्सगंज क्षेत्र में काम करता था। शुक्रवार की रात नौ बजे वह जिला अस्पताल की तरफ से बाइक से घसिया बस्ती की तरफ जा रहा था। एआरटीओ दफ्तर के आगे पेट्रोल पंप के पास पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे उसकी मौके पर मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक माधव सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
तीसरी घटना पन्नूगंज थाना क्षेत्र के चतरा की है। संजय कुमार निवासी पटवध, थाना चोपन शुक्रवार को पन्नूगंज थाना क्षेत्र के रामगढ़ गया था। रात 8 बजे बाइक से लौटते समय रॉबर्ट्सगंज-रामगढ़ मुख्य मार्ग पर चतरा बाजार स्थित प्राइमरी स्कूल के पास पीछे से बाइक ने टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चतरा पहुंचाया, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
