आज़मगढ़ : एक निरीक्षक और पांच उप-निरीक्षकों का हुआ बदलाव
1 min readआज़मगढ़। जिले में कानून व्यवस्था को मजबूत और चुस्त बनाने के लिए एसएसपी डॉ. अनिल कुमार ने जिले के एक निरीक्षक और 5 उप-निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है।
जिसमे निरीक्षक राज कुमार सिंह को प्रभारी SWAT से प्रभारी निरीक्षक जीयनपुर बनाया गया है। उप-निरीक्षक जितेन्द्र बहादुर सिंह को थानाध्यक्ष जीयनपुर से क्राइम ब्रांच में तैनात किया गया है। अमित मिश्रा को थानाध्यक्ष अतरौलिया से थानाध्यक्ष अहरौला, प्रदीप कुमार को थानाध्यक्ष अहरौलिया से क्राइम ब्रांच, देवेन्द्रनाथ दुबे को थानाध्यक्ष कप्तानगंज से थानाध्यक्ष अतरौलिया और जय प्रकाश को प्र०चौ० बोगरिया से थानाध्यक्ष कप्तानगंज बनाया गया है।
