महिला चोर गैंग का भंडाफोड़: बधाई गाने के बहाने घर में घुसकर करती थीं चोरी, चार गिरफ्तार, बरामद हुआ ये सब सामान
1 min read
आजमगढ़। शादी समारोह व बधाई गाने के नाम पर घरों में प्रवेश कर चोरी करने वाली अंतर्जनपदीय महिला चोर गैंग का बरदह पुलिस ने खुलासा किया। पुलिस ने चार महिला आरोपी सजबुननिशा, रेहाना, सजबुननिशा व मर्जिना को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से चोरी किए गए सोने के टप्स, चेन व नकदी बरामद की। पकड़ा गया गैंग कई जिलों में सक्रिय था। वह चोरी की घटना को अंजाम देता था।
थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि एक दिसंबर को मोहम्मदपुर फेटी निवासी हरिराम प्रजापति ने घर से दो सोने के टप्स, एक सोने की चेन व दो हजार रुपये चोरी होने की सूचना थाना बरदह में दी। मुकदमा पंजीकृत होने के बाद पुलिस सक्रिय हुई। अगले ही दिन दो दिसंबर को उप निरीक्षक पुनीत कुमार श्रीवास्तव टीम सहित मुखबिर की सूचना पर भैसकुर गांव पहुंचे, जहां चार संदिग्ध महिलाएं साल ओढ़े पैदल जाती मिलीं।
तलाशी में चोरी का माल बरामद होने पर सभी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार महिला चोर मऊ जनपद के घुटमा दरौरा निवासी सजबुननिशा की जेब से बैगनी पर्स में सोने की जंजीर व 550 रुपये, रेहाना के पर्स से गणेश आकृति वाले दो सोने के टप्स व मर्जिना के पास से 510 रुपये बरामद हुए। पूछताछ में चारों महिलाओं ने स्वीकार किया कि वे शादी-ब्याह, बधाई गाने और भीख मांगने के बहाने घरों में घुसकर चोरी करती थीं। मुकदमे में अपना जुर्म भी कबूल किया।
