पुलिस के साथ मुठभेड़ में अंतर्जनपदीय पशु तस्कर घायल, तमंचा व बाइक बरामद; आरोपी गिरफ्तार
1 min read
गाजीपुर। गाजीपुर जिले में स्वाट टीम एवं थाना सुहवल पुलिस की संयुक्त टीम ने मंगलवार की देर रात एक पशु तस्कर को मुठभेड़ के बाद घायलावस्था में गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से पुलिस ने तमंचा, एक कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।
क्षेत्राधिकारी जमानियां अनिल कुमार ने बताया कि स्वाट प्रभारी रोहित कुमार मिश्रा टीम सहित रात्रि गश्त पर थे, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि एक पिकअप वाहन में गोवंश लदा है और उसके साथ मोटरसाइकिल सवार पशु तस्कर रजागंज की तरफ से गहमर की ओर जाने वाले हैं। सूचना पर सतर्क हुई पुलिस टीम ने चौकसी बढ़ा दी।
सीओ ने बताया कि कुछ देर बाद संदिग्ध वाहन और बाइक दिखाई दी। रोकने का प्रयास किया गया, तो मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों ने पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की। घटना की सूचना कंट्रोल रूम को देकर टीम ने पीछा किया।
सुहवल थाना क्षेत्र में कालूपुर मोड़ के पास जब पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाशों ने खुद को घिरा देख पुनः पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा। उसकी पहचान सैफ पुत्र अख्तर, निवासी ग्राम नोनहरा, थाना नोनहरा के रूप में हुई है।
बताया कि घायल को मानवीय आधार पर सीएचसी रेवतीपुर भेजा गया, जबकि दूसरा मोटरसाइकिल सवार और पिकअप वाहन अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गए। सीओ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का लंबा आपराधिक इतिहास सामने आया है। वह विभिन्न जनपद में गोवध निवारण अधिनियम, आर्म्स एक्ट तथा बीएनएस की धाराओं में कई मुकदमों में वांछित रहा है। इनमें अयोध्या जनपद के खनंडसा थाना, आजमगढ़ जिले में तहबरपुर, बलिया के नरही थाना के अलावा जिले के मोहम्मदाबाद और सुहवल थाना क्षेत्र में प्राथमिकी दर्ज हैं। सीओ ने बताया कि पुलिस ने भागे अभियुक्तों और वाहन की तलाश तेज कर दी है। मामले में संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
