आजमगढ़ : युवक को अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली
1 min read
आज़मगढ़। जिले के कंधरापुर थाना क्षेत्र स्थित जुनेदगंज बाइपास पर शनिवार शाम बाइक सवार युवक को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। स्थानीय लोगों द्वारा जिला अस्पताल ले जाने के बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
मिली जानकारी के अनुसार रौनापार थाना क्षेत्र के मारा कर्मनाथ पट्टी गांव निवासी 40 वर्षीय रजनीश उर्फ राजू शनिवार की शाम लगभग सात बजे बाइक से जिला मुख्यालय की ओर आ रहे थे। जैसे ही वह कंधरापुर थाना क्षेत्र के जुनेदगंज बाइपास स्थित श्याम हॉस्पिटल के पास पुलिया पर पहुंचे, पीछे से आए बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने उन पर फायर झोंक दिया। गोली उनके दाहिने कंधे में लगी और वह मौके पर ही गिर पड़े। स्थानीय लोगों ने तुरंत एंबुलेंस बुलवाकर उन्हें जिला अस्पताल भेजवाया, जहां डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया, लेकिन कुछ ही देर बाद उनकी मौत हो गई।सूचना मिलते ही मृतक की पत्नी रंजना पांडेय, जो जिला महिला अस्पताल में तैनात हैं, भी अस्पताल पहुंच गईं। उन्होंने जमीन विवाद को लेकर कुछ लोगों द्वारा धमकाने का आरोप लगाया है। घटना की जानकारी होते ही एसपी डॉ. अनिल कुमार तथा सीओ सिटी शुभम तोदी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।
