Latest News

The News Complete in Website

आजमगढ़ : अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से टकराई, एक की हुई मौत, दो की हालत गंभीर

1 min read

आजमगढ़। जिले के अहरौला थाना क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर माइल स्टोन 211 के पास रविवार देर शाम एक बाइक के अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने पर हादसा हो गया। दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस और ग्रामीणों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक अहरौला कस्बे के तीन युवक आतिफ (22), प्रियांशु (21) और ऋषभ (21) एक ही बाइक से आदमगढ़ में आयोजित एक शादी समारोह से घर लौट रहे थे। बाइक की आतिफ चला रहा था। जैसे ही तीनों युवक पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के माइल स्टोन 211 पर पूरब पट्टी गांव के पास पहुंचे, बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई और तेज रफ्तार में सीधे डिवाइडर से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक चला रहे आतिफ का सिर डिवाइडर से लगा और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे में पीछे बैठे प्रियांशु और ऋषभ एक्सप्रेसवे से नीचे खाई में जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की खबर मिलते ही आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे। इसी बीच अहरौला थानाध्यक्ष अमित मिश्र भी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक आतिफ के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। वहीं, ग्रामीणों की मदद से गंभीर रूप से घायल प्रियांशु और ऋषभ को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। दोनों का उपचार जारी है और हालत अभी भी चिंताजनक बताई जा रही है। आतिफ अहरौला कस्बे का रहने वाला था और वह शादी-ब्याह के कार्यक्रमों में जयमाल डेकोरेशन का काम करता था। उसकी अचानक हुई मौत से पूरे क्षेत्र में मातम पसरा है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *