हाईवे पर विपरीत दिशा में आई बस, टक्कर से दो मौसेरे भाइयों की मौत, एक की तीन महीने पहले हुई थी शादी
1 min read
बाराबंकी। बाराबंकी के लोनीकटरा थाना क्षेत्र में सोमवार को हाईवे पर विपरीत दिशा में आ रही स्कूल बस की टक्कर से बाइक सवार दो मौसरे भाइयों की मौत हो गई। इनमें एक युवक की तीन महीने पहले ही शादी हुई थी, जबकि दूसरा युवक लखनऊ जिले का निवासी था। हादसे के बाद परिवारों में चीत्कार मची है। स्कूल बस में बच्चे नहीं थे। लोनीकटरा के छंदरौली गांव के प्रभात वर्मा (22) लखनऊ के थाना नगराम के सिंघड़ी पुरवा गांव निवासी अपने मौसेरे भाई दीपक (21) के साथ सोमवार दोपहर बाइक से क्षेत्र के भिलवल चौराहे से घर जा रहे थे। इस दौरान लखनऊ-सुल्तानपुर हाईवे पर छंदरौली गांव के पास बने कट से सड़क पार करते समय विपरीत दिशा से आई स्कूल बस की जोरदार टक्कर लगने से दोनों घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने दोनों को एंबुलेंस से सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने दीपक को मृत घोषित कर दिया जबकि प्रभात को चिंताजनक हालात में लखनऊ के केजीएमयू रेफर किया गया, मगर वहां पहुंचते ही प्रभात को भी मृत घोषित कर दिया गया। प्रभात की अभी तीन महीने पहले ही शादी हुई थी।
पति की मौत कर खबर सुन नवविवाहिता सरोज देवी अचेत हो गई। जबकि दीपक गुजरात के अहमदाबाद में परिवार के साथ रहकर नौकरी करते थे और एक दिसंबर को माता पिता व बहन के साथ चचेरे भाई अमित के विवाह समारोह में शामिल होने घर आए थे।
