मऊ में चेकिंग से बचने के चक्कर में तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को कुचला, मौत; परिजनों ने किया हंगामा
1 min read
मऊ। मऊ शहर कोतवाली के बलिया मोड़ पर मंगलवार की सुबह ट्रक से कुचल कर मनीष मौर्य (24) की मौके पर मौत हो गई। परिजन शव को बीच सड़क पर रखकर हंगामा करने लगे। सूचना पाकर एएसपी अनूप कुमार मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझा बुझाकर शव को जिला अस्पताल भिजवाया। सराय लखंसी थाना के भलया गांव निवासी मनीष मौर्य मंगलवार की सुबह सब्जी मंडी जा रहे था। इस दौरान बलिया मोड़ पर पुलिस द्वारा सुबह भारी वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि, बीच सड़क पर पहले से दो ट्रक खड़े थे जिसकी चेकिंग हो रही थी। पीछे से आ रहे ट्रक का चालक चेकिंग से बचने की होड़ में जल्दी निकलना चाहा और सड़क के किनारे चल रहे मनीष को कुचलते हुए भाग गया।
सूचना मिलने पर परिजन और ग्रामीण वहां पहुंचे और सड़क जाम कर दिए। इस दौरान करीब एक घंटे तक आवागमन बाधित रहा। एएसपी अनूप कुमार ने बताया कि हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर भाग गया है। बलिया मोड़ पर लगे सीसीटीवी कैमरे में ट्रक कैद हुआ है, नंबर के आधार पर चालक पकड़ लिया जाएगा।
