Latest News

The News Complete in Website

भीषण आग देख मकान से कूदकर भागे लोग, दुकान भी जलकर खाक; बुझाने में खत्म हो गया दमकल का पानी

1 min read

जौनपुर। गौराबादशाहपुर कस्बे में रविवार 10:30 बजे हुए एक हादसे में दुकान में आग भड़क उठी। जब तक लोग आग पर काबू पाते तब तक आग ने अगल-बगल के दो दुकानों को भी चपेट में ले लिया। गनीमत यह रही कि दुकान और मकान एक ही भवन में होने के बावजूद भी सब लोग सुरक्षित बाहर भाग गए तथा किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। आग में लगभग तीन दुकानों का मिलाकर 35 लाख के आसपास का सामान जलकर नष्ट हुआ है।

गौराबादशाहपुर निवासी विनोद जायसवाल कि अपने मकान में ही किराना का थोक व्यवसाय है 15 फीट चौड़े तथा 100 फुट लंबे परिसर में उन्होंने पीछे आवास और गोदाम बना रखा था आगे दुकान चलाते थे। अज्ञात कारणों से मकान के पिछले हिस्से में जहां पत्तल इत्यादि स्टोर करके रखा गया था वहां आग लग गई।

परिवार के लोगों ने पहले खुद आग पर काबू पाने का प्रयास किए, परंतु तब तक आग भंडारण कर कर रखे गए सरसों के तेल, रिफाइंड तेल तथा घी तक पहुंच गई। आग का विकराल रूप देखकर परिवार के लोग पिछले दरवाजे से तथा आगे के लोग आगे से बाहर निकल गए।

इसी दौरान आग ने इन्हीं के परिवार के बगल में स्थित दीपू जायसवाल के जनरल स्टोर तथा फैयाज अहमद के रेडीमेड की दुकान को भी चपेट में ले लिया इन दोनों लोगों का भी आगे दुकान तथा पीछे आवास था। स्थानीय लोग आग पर काबू पाने का प्रयास करते रहे थे, परंतु आग की विकरलता देखकर किसी की हिम्मत आगे बढ़ाने की नहीं हुई।

सूचना पर 20 मिनट के बाद फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी और थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर प्रवीण यादव फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे, जिसने कुछ हद तक आग पर काबू पाया गया। फायर ब्रिगेड की गाड़ी का पानी खत्म हो गया था तब तक जौनपुर से एक और गाड़ी मार्टिनगंज तहसील आजमगढ़ से भी दो गाड़ियां तथा लालगंज तहसील आजमगढ़ से भी फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी मौके पर आ गई। लगभग दो घंटे के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सका।

घटना में विनोद जायसवाल का सर्वाधिक नुकसान हुआ है। लगभग दो घंटे तक दुकानें जलती रहीं। सामान के साथ-साथ घर गृहस्थी का भी सारा सामान बिस्तर चारपाई नकदी जेवर इत्यादि जलकर नष्ट हो चुका है।

थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर प्रवीण यादव ने बताया कि मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड की टीम की मदद से स्थिति को संभाला गया। आग कैसे लगी, यह जांच की जा रही है। हालांकि, कोई आग की चपेट में आकर जख्मी नहीं हुआ है। दुकानदारों का सामान जलकर नुकसान हुआ है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *