बाल उपन्यास ‘जादूगर’ का लोकार्पण, पठनीयता की हुई सराहना
1 min read
हैदराबाद। हैदराबाद के कथाकार रवि वैद के वनिका से प्रकाशित बाल उपन्यास ‘जादूगर’ का लोकार्पण समारोह कल अपुन की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. रेखा शर्मा रहीं, जबकि मुख्य वक्तव्य आर्मेनिया की अलीना ख़लगाथ्यान ने दिया। समारोह का कुशल संचालन शिल्पी भटनागर ने किया।
इस अवसर पर प्रवीण प्रणव ने बाल उपन्यास की सांगोपांग समीक्षा प्रस्तुत की। आशा मिश्रा मुक्ता, एफ.एम. सलीम और डॉ. जीतेंद्र मौर्य (उड़ीसा स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी, संबलपुर) ने पुस्तक के कथ्य और शिल्प पर अपने विचार रखे। डॉ. मंजु शर्मा और डॉ. रक्षा मेहता ने उपन्यास के रोचक अंशों का सस्वर वाचन करते हुए अपनी टिप्पणियाँ साझा कीं।
चिरेक इंटरनेशनल के छात्रों अनिका दुग्गल और देव अग्रवाल की सधी हुई पाठकीय समीक्षा और जिज्ञासाओं ने श्रोताओं को विशेष रूप से प्रभावित किया। समारोह में उपस्थित सभी साहित्यप्रेमियों ने ‘जादूगर’ की पठनीयता और बाल मन को आकर्षित करने की क्षमता की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
