Latest News

The News Complete in Website

अफसरों के सामने महिला ने उतारे स्वेटर, कपड़े पर थी पीएम मोदी की तस्वीर; हाथ जोड़कर बोली- मेरी जमीन दिला दो

1 min read

चंदौली। मड़िहान तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान अपनी जमीन पर अवैध अतिक्रमण होने पर पीड़िता ने कपड़े के ऊपर पहना स्वेटर उतार कर विरोध जताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाले कपड़े पहनकर महिला ने हाथ जोड़कर अधिकारियों से फरियाद किया। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान बेलहरा गांव निवासी मुन्नी देवी ने बताया कि उसका उस गांव में मायका है। लगभग 15 वर्ष पहले 19 बिस्वा जमीन की उसने रजिस्ट्री कराई थी। लगभग 12 वर्ष पहले राजस्व टीम के साथ जमीन की नापी कराने के दौरान मौके पर 12 बिस्वा की जमीन मिली। गांव के ही कुछ दबंगों द्वारा सात बिस्वा जमीन जबरिया कब्जा कर निर्माण करा लिया गया है। तब से तहसील का चक्कर लगा रही है। पहले तो अधिकारियों के सामने समस्या रखी, उसके बाद न जाने क्या हुआ कि बैठक के दौरान ही अपने स्वेटर आदि उतारकर मोदी, योगी के नारे लगाते हुए हाथ जोड़कर रोने लगी। इस घटना को देखकर मौके पर मौजूद क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन शिखा भारतीय ने मड़िहान महिला पुलिस की मदद से किसी तरह मामले को शांत कराया। क्षेत्रीय लेखपाल सतीश पांडेय ने बताया कि मामले में सन 2012 में नियुक्त लेखपाल ने राजस्व टीम के साथ नापी करवाया था। जिसमें साढ़े बारह बिस्वा जमीन मौके पर है। साढ़े छह बिस्वा जमीन मौके पर नहीं मिली। नक्शा छोटा होने के चलते समस्या उत्पन्न हो रही है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *