Latest News

The News Complete in Website

होटल संचालक व उसके दोस्त की गोली मारकर हत्या, बंद कार में मिलीं लाश,प्लास्टिक के बोरों ढके थे शीशे

1 min read

अलीगढ़। अलीगढ़ महानगर के खेरेश्वर हाईवे बाईपास पर ओयो होटल संचालक बॉबी (32) व उसके दोस्त मोहित (24) की 25 दिसंबर को गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों के शव बंद कार में खैर क्षेत्र के गांव उदयपुर के पास छोड़ दिए गए। शाम पांच बजे लावारिस खड़ी कार पर जब ग्रामीणों की नजर गई और कार के पास जाकर देखा तो घटना की जानकारी हुई। एसपी देहात अमृत जैन के अनुसार खैर क्षेत्र में सोमना रोड पर स्थित गांव उदयपुर के पास दोपहर करीब दो बजे से एक कार खड़ी थी। कार को सड़क से उतारकर खेत में एक पेड़ के सहारे खड़ा किया गया था। ग्रामीणों ने पहले तो किसी प्रॉपर्टी डीलर की कार समझा, शाम पांच बजे तक जब कार यूं ही लावारिस खड़ी रही, तब खेतों में काम कर रहे लोगों ने पास जाकर देखा तो कार के शीशे प्लास्टिक के बोरों ढके थे। कार बाहर से लॉक थी। अंदर खून से लथपथ एक शव ड्राइवर के बगल वाली सीट पर व दूसरा उसके पीछे वाली सीट पर पड़ा था। आनन फानन एसएसपी इलाका पुलिस, फील्ड यूनिट आदि पहुंच गई। कार का शीशा तोड़कर दरवाजा खोल दोनों शव निकाले गए। दोनों के गर्दन के आसपास गहरी चोट के निशान थे। खून बह रहा था। अंदेशा जताया गया कि दोनों के कम से कम दो-दो गोलियां मारी गई है। कार नंबर के आधार पर दोनों की पहचान बन्नादेवी के गांव ताजपुर रसूलपुर के बॉबी व मोहित के शवों के रूप में हुई। इनमें से बॉबी खेरेश्वर हाईवे पर बीके आर्या नाम से ओयो होटल का संचालक था, जबकि उसका पड़ोसी और दोस्त मोहित एक कारखाने में काम करता था। बॉबी ने 24 दिसंबर शाम गांव के जमील से कार भाड़े पर ली थी। इसके बाद सुबह भी उसे गांव में देखा गया। दोनों यहां किस तरह पहुंचे, उनके साथ और कौन था, हत्या किसने की। इन सवालों का जवाब देर रात समाचार लिखे जाने तक नहीं मिल सका था। पुलिस ने परिवार को सूचना दी और दोहरे हत्याकांड के खुलासे में तीन टीमें लगा दी हैं। कार में दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। दोनों युवकों की गर्दन के पास चोट हैं। चोट गोली की हैं या किसी अन्य हथियार की। ये पोस्टमार्टम में स्पष्ट होगा। कार में उनके साथ एक या दो अन्य साथी थे। अंदेशा है कि उन्हीं ने किसी विवाद पर हत्या की होगी। इसके लिए टीमें प्रयासरत हैं। कुछ संदिग्ध पूछताछ के लिए बुलाए गए हैं। जल्द खुलासा किया जाएगा।-नीरज जादौन, एसएसपी

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *