Latest News

The News Complete in Website

सोते समय पत्नी को दी ऐसी मौत, फिर हाथ-पैर बांधे, गड्ढाकर दबाई लाश, बदबू आने पर दूसरी जगह की गहरी खोदाई

1 min read

गोरखपुर। बेलघाट थाना क्षेत्र के एक गांव में महिला की हत्या रिश्तों को शर्मसार करने वाली है। पुलिस की जांच में जो तथ्य सामने आए हैं, वे दिल दहला देने वाले हैं। आरोप है कि युवक ने पहले पत्नी की गला घोंटकर हत्या की फिर शव को घर के पीछे गड्ढा खोदकर दबा दिया।

पुलिस के अनुसार, युवक को शक था कि उसकी पत्नी किसी अनजान व्यक्ति से मोबाइल पर घंटों बात करती है और उसे तवज्जो नहीं देती। अवैध संबंधों के शक में युवक अक्सर विवाद करता था। 21 दिसंबर की रात भी मोबाइल पर बातचीत को लेकर कहासुनी हुई। इसके बाद मामला शांत हो गया और महिला सो गई। आरोप है कि इसी दौरान युवक ने रस्सी से महिला का गला कसकर हत्या कर दी।

आरोपी से पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि हत्या के बाद साक्ष्य छिपाने के लिए उसने शव को घर के पीछे गड्ढा खोदकर दबा दिया। पहले उसने कम गहरा गड्ढा खोदकर शव दबाया लेकिन कुछ समय बाद वहां से दुर्गंध आने लगी। इसके बाद उसने पास में ही दूसरा बड़ा गड्ढा खोदा और उसमें शव को दोबारा दबा दिया। बदबू रोकने के लिए करीब चार किलो नमक भी डाल दिया। इस तरह आरोपी ने मामले को छिपाने की कोशिश की और किसी को भनक नहीं लगने दी।

जानकारी के अनुसार, युवक के पिता उरुवा बाजार में मजदूरी करते हैं। हत्या की जानकारी उन्हें चार दिन बाद युवक की मां ने मोबाइल फोन से दी, जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा। युवक की शादी दो साल पहले गोला थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई थी। महिला के माता-पिता दोनों का निधन हो चुका था। मायके में उसका 10 वर्षीय भाई और आठ वर्षीय बहन हैं, जिनकी जिम्मेदारी भी महिला ही निभाती थी। वह अपने छोटे भाई-बहन के लिए एकमात्र सहारा थी।

पुलिस को गुमराह करने के लिए युवक ने अलग कहानी गढ़ी। उसने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी ने घर में फंदा लगा लिया था। वह शव को नदी में बहा आया है। इस बयान के बाद एसओ विकासनाथ, एसआई आशीष कुमार त्रिपाठी, राधेश्याम सेहरा नदी के किनारे लगभग पांच किलोमीटर दूर तक दियारा क्षेत्र में खोजबीन करते रहे। जब शव नहीं मिला तो पुलिस को संदेह हुआ। कड़ी पूछताछ में यह सवाल उठा कि अकेले पैदल इतनी दूर शव कैसे ले गया। इसी दबाव में युवक टूट गया और उसने शव दबाने की बात बताई। आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। – शिल्पी कुमार, सीओ खजनी

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *