खौफ में पिंकी का पूरा परिवार: DM ऑफिस पहुंची दी पलायन और आत्मदाह की चेतावनी, वीडियो में देखें बुजुर्ग की गुहार
1 min read
हापुड़। यूपी के हापुड़ स्थित थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव अटूटा निवासी पिंकी ने स्थानीय पुलिस पर रिवाल्वर को एयरगन बताकर गांव के ही पूर्व प्रधानपति को जमानत पर छोड़ने का आरोप लगाया है। उन्होंने डीएम कार्यालय में शिकायती पत्र सौंपकर मामले में निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की गुहार लगाई है। वहीं, परिवार ने दबंगों पर धमकी देकर परेशान करने के आराप लगाए हैं। इसके अलावा गांव से पलायन और कार्यवाही न होने पर आत्मदाह की चेतावनी दी है।
पीड़िता पिंकी ने डीएम अभिषेक पांडेय से सोमवार को कलक्ट्रेट पहुंचकर शिकायत की। आरोप लगाते हुए डीएम को बताया कि पिछले गांव के ही पूर्व प्रधानपति वीरेंद्र कोरी, आर्यन, रोहित व चीनू के खिलाफ उन्होंने थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले में आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया। 26 दिसंबर को इसकी शिकायत उन्होंने एसपी से की। 27 दिसंबर को पुलिस ने रिवाल्वर को एयरगन बताकर पूर्व प्रधान पति वीरेंद्र कोरी को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पुलिस ने रिवाल्वर को एयरगन बताकर उसे थाने से ही जमानत पर भी छोड़ दिया। अब जमानत पर छूटने के बाद पूर्व प्रधान पति व उसके परिवार के लोगों ने उन्हें व उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी है। इसी डर से वह व उनका परिवार गांव से पलायन करने को मजबूर हो रहा है। मामले में डीएम ने स्थानीय पुलिस को निष्पक्ष जांच कर मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, सीओ वरुण मिश्रा का कहना है कि दर्ज रिपोर्ट में लगी धाराओं में सात वर्ष से कम का प्रावधान है। ऐसी स्थिति में आरोपी को थाने से जमानत दी जा सकती है। हालांकि, पुलिस हर पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।
