आजमगढ़: गोवंश तस्करी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो अभियुक्त गिरफ्तार
1 min read
जीयनपुर पुलिस ने पकड़े तस्करी में शामिल वाहन स्वामी और केयर टेकर
आजमगढ़। जनपद में गोवंश तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस वरिष्ठ अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना जीयनपुर पुलिस ने गोवंश तस्करी में लिप्त दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 04 जनवरी 2026 को थाना जीयनपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम पारनकुण्डा स्थित एक गौशाला से कुछ लोग गोवंश चोरी कर पिकअप वाहन से जनपद मऊ के रास्ते बिहार ले जाने की तैयारी में हैं। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गौशाला के पास घेराबंदी की। पुलिस को देखकर अभियुक्त अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए, हालांकि मौके से पिकअप वाहन संख्या UP 60 CT 3511 से 04 अदद जीवित गोवंश बरामद किए गए थे।
इस संबंध में थाना जीयनपुर पर मु0अ0सं0 11/2026 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम, धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम एवं धारा 303(2) बीएनएस के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया था।
इसके बाद दिनांक 06 जनवरी 2026 को संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना जीयनपुर पुलिस ने भरौली मोड़ से दो अभियुक्तों को समय करीब 13:10 बजे घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान पूरनमल यादव पुत्र प्रेमशंकर यादव, निवासी करमौता, थाना नगरा, जनपद बलिया (वाहन स्वामी) तथा तेज प्रताप शाही उर्फ पप्पू पुत्र कल्पनाथ शाही, निवासी पारनकुण्डा, थाना जीयनपुर, जनपद आजमगढ़ (केयर टेकर) के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे अपने साथियों के साथ मिलकर गोवंश की चोरी कर उन्हें बिहार राज्य में बेचते थे और प्राप्त धनराशि आपस में बांट लेते थे। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक जाफर खान, उप निरीक्षक अजय यादव, कांस्टेबल बृजेश यादव एवं कांस्टेबल सौरभ सिंह शामिल रहे।
