आजमगढ़ में संयुक्त ग्राम चौपाल का आयोजन, ग्रामीणों को किया गया जागरूक
1 min read
मिशन शक्ति, साइबर सुरक्षा और पंचायत चुनाव को लेकर दी गई विस्तृत जानकारी
पुलिस ने अफवाहों से बचने व कानून-व्यवस्था में सहयोग की अपील की
आजमगढ़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में बुधवार को नगर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कोलपाण्डेय में संयुक्त ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल का नेतृत्व क्षेत्राधिकारी नगर शुभम तोदी ने किया, जिसमें ग्राम के संभ्रांत व्यक्तियों एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया।कार्यक्रम के दौरान मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिलाओं की सुरक्षा एवं सशक्तिकरण, साइबर अपराधों से बचाव के उपायों तथा आगामी ग्राम पंचायत चुनावों की तैयारियों पर विस्तार से जानकारी दी गई। अधिकारियों ने ग्रामीणों को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त निर्वाचन के महत्व से अवगत कराते हुए जागरूक किया। पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील की कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें, संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस को दें तथा क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सक्रिय सहयोग करें। चौपाल कार्यक्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली यादवेन्द्र पाण्डेय सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
