उप-मुख्यमंत्री के भाषण के दौरान गुल हुई बिजली, जनरेटर में भी नहीं था तेल…जानें फिर क्या हुआ
1 min read
आगरा। उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का फतेहाबाद के सती मंदिर पर शुक्रवार को ग्राम चौपाल कार्यक्रम का आयोजन हुआ था। इसमें स्वागत के बाद जैसे ही उप-मुख्यमंत्री कुछ ही मिनट ही बोल पाए थे कि अचानक लाइट गुल हो गई, जिस पर उपमुख्यमंत्री ने नेताओं अधिकारियों से कारण जाना तो सांसद, विधायक, जिलाध्यक्ष सहित जिलाधिकारी सभी जनरेटर रूम तक कदमताल करते हुए देखे गए।
उन्होंने उप-मुख्यमंत्री को बताया कि जनरेटर में तेल न होने की वजह से चालू नहीं हो पाया। कर्मचारी तेल लेने के लिए भेजे गए हैं। इस वजह से लगभग 15 से 20 मिनट तक विद्युत सप्लाई बाधित रही। बिजली आने के बाद उप-मुख्यमंत्री ने मंच से ही बिजली गुल होने पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं। इससे सर्दी में भी अधिकारियों के लाइट जाने से पसीने छूटते नजर आए। वहीं, लंबे समय तक बिजली गुल होने से जनता भी कुर्सियों से खड़े होकर जाने लगी। तभी कार्यकतार्ओं तथा मंच से उप-मुख्यमंत्री ने हाथ का इशारा कर उन्हें रोकने का प्रयास किया। इससे कार्यक्रम में होचपोच हो गई। बता दें कि 2:45 पर उप-मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे थे। स्वागत तथा पूजा अर्चना के बाद 3:30 बजे के करीब अपना संबोधन शुरू किया लेकिन 5 मिनट ही बोल पाए। तभी अचानक बिजली गुल हो गई। काफी प्रयास के बाद सायं 3:50 बजे पुन: बिजली सप्लाई चालू हो सकी। तब जाकर उप-मुख्यमंत्री ने अपना भाषण पूरा किया। उप जिलाधिकारी फतेहाबाद स्वाति शर्मा ने बताया कि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम में बिजली व्यवधान को लेकर मामले की जांच कराई जाएगी और उसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी आगरा को भेजी जाएगी। अधिशासी अभियंता तृतीय फतेहाबाद शैलेंद्र कटियार का कहना है कि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम स्थल तक विद्युत सप्लाई चालू थी। कार्यक्रम जनरेटर से चल रहा था उसमें क्या व्यवधान हुआ है, जानकारी में नहीं है। हमारी विद्युत सप्लाई चालू थी।
